आज दिनांक 09 जून 2020 – यूथ कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में कोरोना योद्धा अजमेर के पुलिस अधीक्षक कंुवर राष्ट्रदीप को उनके कार्यालय परिसर में सम्मानित कर धन्यवाद प्रेषित किया गया।
समीर भटनागर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन की पालना के साथ-साथ लॉक डाउन की सफलता के पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोरोना से संक्रमित नागरिक अपराधी नहीं है। इसलिए उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार मत करो। कंुवर राष्ट्रदीप ने अपने स्टाफ को लॉक डाउन की सफलता के पश्चात् अपने स्टाफ को यह भी निर्देश दिये कि अब हमको यह देखना होगा कि कफर्यू और लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं सोए। इसके पश्चात् पुलिस द्वारा अनेक लोगो को भोजन एवं पानी की सेवाएं प्रदान की गई जो मानवता के दृष्टिकोण से सराहनीय कदम रहा जिसकी हम सराहना करते है। इसी के चलते आज युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कंुवर राष्ट्रदीप का शिल्ड भेंट कर स्वागत व धन्यवाद प्रेषित किया गया जिस पर उन्होने कहा कि यह तो हमारा कर्तव्य है।
इस दौरान मोहसिन खान, वाहिद खान, जफर हाशमी, प्रशांत कुमार, अपूर्व शर्मा, संजय भटनागर, गौरव वैष्णव, चैन सिंह राठौड आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
(समीर भटनागर)
अध्यक्ष