भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय खुद का घर संभाले मुख्यमंत्री: देवनानी

– अपने अंसतुष्ट व निर्दलीय विधायकों को कब तक रखेंगे झांसे में
– गुजरात के विधायकों की आवभगत छोड़ राजस्थान संभाले
– अध्यापक व उनका पुत्र आत्महत्या पर क्यों मजबूर
– बजरी माफिया बैलगाम, एसडीएम के सामने कुचला ड्राईवर को

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 10 जून। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय खुद का घर संभाले। देवनानी ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के समय व इससे पहले भी गहलोत कई दफा भाजपा पर एसे अनर्गल आरोप लगाते रहे है जो यह दिखाता है कि कांग्रेस में कहीं न कहीं डर है। यदि उन्हें बसपा से आए विधायकों व निर्दलीय विधायकों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है तो फिर यह डर क्यों। उन्होंने कहा कि गहलोत अपने अंसतुष्ट विधायकों तथा बसपा से आए व निर्दलीय विधायकों को कब तक झांसे में रखेंगे, यह उनके धैर्य की परीक्षा है।
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है वहीं बजरी माफिया बैलगाम हो चुके है तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सरकार का नियंत्रण नहीं रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निर्बलता के कारण बजरी माफियाओं के हौंसले इतने बढ़ गये है कि एक एसडीएम के सामने उनके ड्राईवर को कुचल दिया गया। समाज में जिसे गुरू का दर्जा प्राप्त है एसे शिक्षक व उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
देवनानी ने कहा कि बेहतर होगा गहलोत गुजरात के विधायकों की आवभगत छोड़कर राजस्थान को संभाले। कोरोना महामारी पर नियंत्रण व प्रदेशवासियों की सुरक्षा, संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे साथ ही माफियाराज पर अंकुश व अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारे जिससे आमजन को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!