– अपने अंसतुष्ट व निर्दलीय विधायकों को कब तक रखेंगे झांसे में
– गुजरात के विधायकों की आवभगत छोड़ राजस्थान संभाले
– अध्यापक व उनका पुत्र आत्महत्या पर क्यों मजबूर
– बजरी माफिया बैलगाम, एसडीएम के सामने कुचला ड्राईवर को
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है वहीं बजरी माफिया बैलगाम हो चुके है तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सरकार का नियंत्रण नहीं रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निर्बलता के कारण बजरी माफियाओं के हौंसले इतने बढ़ गये है कि एक एसडीएम के सामने उनके ड्राईवर को कुचल दिया गया। समाज में जिसे गुरू का दर्जा प्राप्त है एसे शिक्षक व उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
देवनानी ने कहा कि बेहतर होगा गहलोत गुजरात के विधायकों की आवभगत छोड़कर राजस्थान को संभाले। कोरोना महामारी पर नियंत्रण व प्रदेशवासियों की सुरक्षा, संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे साथ ही माफियाराज पर अंकुश व अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारे जिससे आमजन को राहत मिल सके।