राजस्थान के खनिज एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया एवं जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की प्रेरणा से नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत आज कमला बावड़ी चौराहे पर कांग्रेस जन एवं नागरिकों ने कोविड-19 मैं सक्रिय व सेवा भाव से काम करने वाले पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों का सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सम्मानित किया गया शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद प्रताप सिंह यादव के द्वारा 500 उत्तम क्वालिटी के कपड़े के धुलने योग्य मास्क और 100 सैनिटाइजर माला पहनाकर व पुरस्कार देकर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान
पूर्व पार्षद तारा देवी यादव ,सुरेश कुमार ,अली अकबर ,बदरुद्दीन कुरैशी ,लतीफ शेख, कांग्रेसी कार्यकर्ता और पूर्वांचल समिति के सचिव सौरभ यादव ,सैयद मेहराजुद्दीन ,सोहिल हुसैन, मोहम्मद दिलशाद ,जहांगीर हुसैन ,अमन हुसैन, फैजान अंसारी अरबाज हुसैन शाकिर खान व कमलेश वैष्णव आदि उपस्थित थे । पूर्वाचल समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने कहा करोना वार्यस की जितनी भी समान हो तारीफ की जाए कम है साथ ही साथ टीम पूर्वांचल और जवाहर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जी जान से संक्रमण काल में सभी आठ विधानसभाओं में काम करके सेवा भावना का और समाज के प्रति समर्पित होने का संकल्प चरितार्थ करके दिखाया आगे भी फाउंडेशन के द्वारा निरंतर कार्य जारी रहेगा
