कांजी हाउस की गौमाताएं भी कभी किसी खूंटे की शोभा थी, इनको सेवा देना हमारा सौभाग्य है – अतुल पाटनी

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर नगर निगम द्वारा संचालित पंचशीलनगर में स्थापित कांजी हाउस में गऊ माताओं के लिए क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व श्री जगदीश प्रसाद व अंकुर अग्रवाल के सहयोग से एक हज़ार किलो हराचारा अर्पण कराया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु अपने चरम पर है व इस समय गऊ माताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की कमी हो गई है। इसे देखते हुवे क्लब द्वारा अजमेर की विभिन्न गौशालाओ में हराचारा डलवाया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिलकुमार छाजेड ने जीवदया के लिए किए गए प्रशंसनीय कार्य हेतु अग्रवाल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब के सदस्य व भामाशाहों के सहयोग से यह कार्य जारी रखा जाएगा।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!