राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एंव गिविंग इंडिया द्वारा गाँव सूरजकुंड एंव पुष्कर ग्रामीण में खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्वयं सहायता समूह की 50 जरूरतमंद महिलाओ को राशन किट (आटा,दाल,चावल,साबुन,तेल,नमक,मसाले इत्यादि )एंव स्वच्छता हाईजीन ( सुरक्षा मास्क,सेनिटाजर,रुमाल आदि )किट का वितरण किया गया I ये राशन किट जरूरतमंद परिवार की 3 सप्ताह की खाद्य सुरक्षा करेगा I
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 24 मार्च से राशन वितरण कार्यक्रम चालू किया गया और अब तक 52 गाँव के 2000 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन का सहयोग किया I यह कार्य संस्थान द्वारा निरंतर जारी रहेगा और जरूरतमंद परिवार को राशन पंहुचा कर उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करेगा I
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एन.शर्मा के अनुसार COVID -19 महामारी के अंर्तगत सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है I इसी कड़ी में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूह की जरूरतमंद महिलाओ की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गयी जिससे उनके परिवार की 3 सप्ताह की भोजन व्यवस्था हो सकेगी इसी कड़ी में संस्थान खाद्य सुरक्षा का आयोजन किया जा रहा है और राशन वितरण किया जा रहा है I
