अजमेर । किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की बीसवीं पुण्यतिथि पर आज अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाध-कारियों ने राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आज सिविल लाइन पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश निर्माण में राजेश पायलट की सहभागिता पर चर्चा की ओर उनके योगदान को सराहा।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में आम जनता के साथ साथअजमेर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलराम शर्मा,ग़ुलाम मुस्तफ़ा.,महामंत्री महेश ओझा,अशोक बिंदल,आरिफ़ हुसेन,नोरत गुर्जर,ललित भटनागर सचिव रवि शर्मा,मो.शाकिर
अशोक शर्मा ,दिलीप समतानी,मदन नेता ,मनीष शर्मा मुख्य थे
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश ओझा ने बटाया की कि महामन्त्री ललित भटनागर नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक,सुनील मोतियानी,गंगा सिंघ गुर्जर ,दिनेश,अलोक गुप्ता ,ललित सत्यावना,महेश पराशर ,निर्मल पारीक ने पुष्कर नागोर रोड पर तिलोरा निकट यात्रियों को,गाँव वालों को मास्क ओर दस्ताने बाँटे।
महेश ओझा ,महामंत्री
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ,अजमेर।