अजमेर/ आज बारह जून को सुबह 8:00 बजे अजमेर के प्रबुद्ध कांग्रेसजन अली अकबर घोसी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री आबिद कागजी से उनके जयपुर स्थित निवास पर मिले व उन्हें अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु एक ज्ञापन दिया और उनसे कहा कि अल्पसंख्यक क्षेत्र की समस्याओं के निदान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व अजमेर उत्तर के प्रत्याशी रहे श्री महेंद्र सिंह रलावता व अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव विशेष रुप से हर समस्या निदान में अपने अग्रणी भूमिका निभाते हुए मददगार रहते हैं ।
सौरभ यादव ने बताया की इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी ,जिला, शहर व ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ । इस अवसर पर श्री सौरभ यादव ,बदरुद्दीन कुरैशी ,बाबर हुसैन ,जाकिर हुसैन ,शोएब अख्तर ,सोहिल हुसैन, दिलशाद हुसैन, लतीफ शेख ,अमन हुसैन व जहांगीर आदि साथ थे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा की कांग्रेस के किसी भी जुझारू अल्पसंख्यक साथी को अनदेखा नहीं किया जाएगा व उनकी योग्यता के अनुसार उनसे कार्य लिया जाएगा । सर्वप्रथम यह देखा जाएगा की कौन व्यक्ति कब से कांग्रेस की सेवा कर रहा है और कितनी निष्ठा के साथ वह कांग्रेस को मजबूत बनाने में अपना योगदान देता आया है ।श्री कागजी ने यह भी कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में बिना किसी जातिगत भेदभाव के कांग्रेस जिसको भी अपना प्रत्याशी बनाएं सब मिलकर उसे विजयी बनाएं