राष्ट्रीय संत संतोषदास को श्रृद्धाजंलि सभा 14 को

13 जून 2020 अखिल भारतीय सिंधु संत समाज के राष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत स्वामी संतोषदास महाराज जी की भावपूर्ण श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कल रविवार 14 जून 2020 को सांय 5 बजे ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में रखी गई है।
आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन ने जानकारी देते हुए बताया की श्री महंत स्वामी संतोषदास जी महाराज इंदौर के श्री मोहन धाम के गद्दीनशीन संत व अखिल भारतीय सिंधु संत समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी थे, जो दिनांक 7 जून 2020 ज्योति ज्योत हुए, जिनकी श्रृद्धांजलि सभा संतो, महात्माओं व श्रृद्धालुओं की ओर से यहां रखी गई है।

error: Content is protected !!