*किशनगढ में बढती जन समस्याओं का एक पहलू यह भी

*किशनगढ।एक लम्बे अर्से से देखा जा रहा है कि शहर में सरकारी महकमों के बीच आपसी तालमेल के अभाव के चलते जनसाधारण को दैनिक जीवन की मूलभूत जरुरतों के लिए भी जूझना पड रहा है।*
*सरकारी महकमों की बात करें तो कुछ एक महकमें आपसी तालमेल के अभाव के चलते शहर वासियों की परेशानियों को बढाने में अग्रणी साबित हो रहे हैं।यह महकमें हैं..शहर का जलदाय विभाग व बिजली विभाग….आओ❗पहले इनके बारे में ही जान लेते हैं..शहर के जलदाय विभाग को आज अपने निर्धारित समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की सप्लाई देनी है..इस दौरान बिजली महकमें ने अपनी ओर से पावर कट कर दिया.. ऐसे में जलदाय विभाग का रोना शुरु हो जाता है कि पानी की टंकियां नहीं भर पाई तो सप्लाई कहां से दें।ऐसे में सारा खामियाजा शहर वासियों को झेलना पड रहा है।यदि दोनों महकमों के बीच आपसी तालमेल कायम हो तो शहर वासियों को पानी के लिए नहीं तरसना पडे।सामान्य तालमेल के चलते जलदाय विभाग की गतिविधी के दौरान बिजली विभाग का सहयोग मिले अथवा बिजली विभाग की ओर से जारी कटौती के दौरान जलदाय विभाग सर्तकता बरतते अपनी ओर से पानी सप्लाई का समय निर्धारित कर ले तो जनसाधारण काफी हद तक परेशानी से निजात पा सकता है।*
*अब बात करते हैं हम..जलदाय विभाग…नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के बीच चल रहे तालमेल के अभाव की..जिसका सीधा असर जनसाधारण पर पड रहा है।शहर में अभी सडक बनी..एक घंटा भी नहीं बीता..जलदाय विभाग द्वारा नल कनैक्शन के लिए अथवा विभाग की कोई लाईन दुरुस्तगी के नाम पर ताजा बनी सडको को खुदते मैंने देखा है। जबकि ऐसे में नगर परिषद को नल कनैक्शन के लिए रोड कटिंग की इजाजत पूरी खोजबीन के साथ देनी चाहिये…साथ ही हाथों हाथ सडक दुरुस्त करवाई जानी चाहिये ताकि यातायात बाधित ना हो।लेकिन वापस से उस सडक का माकूल रुप से दुरुस्त होना तो आज तक इस शहर में सपना ही साबित हुआ है।उक्त गिनाये गये मुद्दों के अलावा और भी ऐसे अनेक मुद्दे हैं जो सरकारी महकमों के बीच आपसी तालमेल के अभाव के चलते शहरवासियों के लिए परेशानियों का सबब बने हैं।*
*बहरहाल शहर की नब्ज टटोलने पर जहां हाथ रख दो वहां दर्द ही दर्द है।ऐसे में उम्मीद बनती है शहर के लिए इन दिनों विकास के नाम पर मसीहा साबित हो रहे विधायक सुरेश टाक से…जहां उनका कोई हस्तक्षेप उपरोक्त वर्णित सरकारी महकमों के बीच आपसी तालमेल के अभाव को पाटने वाला साबित हो सके ताकि जनता को रोज रोज की परेशानी से निजात मिल सके।*

सर्वेश्वर शर्मा
*_संपादक..’कुछ अलग’*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!