रामगंज थाने के कुछ क्षेत्र हुए निषेधाज्ञा मुक्त

अजमेर, 16 जून। अजमेर उपखण्ड क्षेत्र के रामगंज थाने के कुछ क्षेत्र को समीक्षा के उपरान्त निषेधाज्ञा से मुक्त किया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के उपरान्त की गई समीक्षा के आधार पर रामगंज थाना क्षेत्र में चन्द्रवरदाई नगर के एफ ब्लॉक की गली नम्बर 4 में मकान संख्या एफ-84 व एफ-138 से गली में स्थित मंदिर की दीवार व मंदिर के सामने स्थित मकान संख्या एफ-130 तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को निषेधाज्ञा से मुक्त किया गया है। इस क्षेत्र में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 के अन्तर्गत जारी निषेधाज्ञा आदेश एवं सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों की पालना पूर्ववत आवश्यक रहेगी।

error: Content is protected !!