विधि महाविद्यालय अजमेर के छात्र परीक्षा बाबत डा. सुबरोतो दत्ता से मिले

ABVP के बैनर तले, आज विधि महाविद्यालय अजमेर के छात्र महर्षि दयानंद सरस्वती अजमेर के परीक्षा बाबत डा. सुबरोतो दत्ता से मिले ।
छात्रों के बीच परीक्षा के संबंधों में लग रही अटकलों व असमंजस की स्थिति को साफ करने व राज्य सरकार व यूनिवर्सिटी द्वारा विधि महाविद्यालय अजमेर के समबन्ध में क्या योजना है उसके खुलासे के लिये संरक्षक श्री बलराम हरलानी, अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सूरजभान ने मुलाकात की ।
डा दत्ता ने कहा कि अजमेर विधि छात्रों को बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमों के तहत प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रोमोट नहीं किया जा सकता । अतः परीक्षा तो होगी ही, भले वह देर से हो ।इस संबंध में अगले आदेश आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता । पर आज की परिस्थितियों के अनुसार परीक्षाएं यथावत होंगी – ऐसा कहना था डा दत्ता का ।

error: Content is protected !!