ABVP के बैनर तले, आज विधि महाविद्यालय अजमेर के छात्र महर्षि दयानंद सरस्वती अजमेर के परीक्षा बाबत डा. सुबरोतो दत्ता से मिले ।
छात्रों के बीच परीक्षा के संबंधों में लग रही अटकलों व असमंजस की स्थिति को साफ करने व राज्य सरकार व यूनिवर्सिटी द्वारा विधि महाविद्यालय अजमेर के समबन्ध में क्या योजना है उसके खुलासे के लिये संरक्षक श्री बलराम हरलानी, अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सूरजभान ने मुलाकात की ।
डा दत्ता ने कहा कि अजमेर विधि छात्रों को बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमों के तहत प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रोमोट नहीं किया जा सकता । अतः परीक्षा तो होगी ही, भले वह देर से हो ।इस संबंध में अगले आदेश आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता । पर आज की परिस्थितियों के अनुसार परीक्षाएं यथावत होंगी – ऐसा कहना था डा दत्ता का ।