राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अजमेर में कोर्ट निर्माण व नेद्लिया गाँव के आस पास निर्माण में लगे 235 प्रवासी मजदूरो के परिवारों को पौष्टिक आहार(फल –फ्रूट ) का सेट ,1सैनिटाइजर,1 कपडा मास्क,1-1चप्पल जोड़ी का वितरण किया गया इसके साथ इन सभी प्रवासी मजदूरो व उनके परिवारों को सैनिटाइजर व कपडा मास्क के उपयोग की विधि भी समझाई गयी आज हर किसी को कोरोना वायरस का खतरा है। ऐसे में हाथ साफ रखना व उचित देखभाल मास्क लगाना सोशल डिस्टेंस कायम रखना बेहद जरूरी है। प्रवासी मजदुर व इनके परिवार इन सब से अछूते न रह जाये इसके साथ संसथान अगले हफ्ते से इनके लिए राशन किट का वितरण भी करेगी
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा के अनुसार संस्था का यह प्रयास है कि अजमेर व अजमेर के आस पास के क्षेत्र जहा जहा प्रवासी मजदूर निवास कर रहे है या किसी भी निर्माण कार्य में लिप्त है वहाँ तक संस्था द्वारा हर संभव मदद पहुचाई जाये जिससे प्रवासी मजदूरों को किसी तरह कठिनाई का सामना न करना पड़े इस कोरोना की विकट घडी में यात्रा से बचे और जहा भी रहे अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखे इसके साथ ही हम सभी से यह अपील भी करना चाहते है अगर कही भी कोई भी प्रवासी मजदुर व उसका परिवार किसी तरह की परेशानी में हो तो उसकी जानकारी संस्था को दे
इस कार्यक्रम के अतेर्गत संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा व संस्था के कार्यकर्ता इंदरजीत व हंसराज का योगदान सरहनीय रहा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
डॉ एस.एन.शर्मा
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान