एंकर द्वारा अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी पर महिला कांग्रेस ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

आज दिनांक 17 जून 2020 – शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासिर चिश्ती के संयुक्त तत्वाधान में न्यूज 18 के एंकर अमीश देवगन के द्वारा ख्वाजा मोईनुद्धिन चिश्ती दरगाह अजमेर के बारे धार्मिक आस्था को ठेस पहंुचाते हुए अपशब्द कहने पर माननीय जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर सख्त से सख्त कार्यवाही कर गिरफतार करने की मांग की गई।
अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि न्यूज एंकर के अशोभनीय बयान से धार्मिक आस्था को ठेस पहंुची है इससे ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय बल्कि ख्वाजा गरीब नवाज में आस्था रखने वालो की धार्मिक भावनाओं को भी आघात लगा है। विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्धिन चिश्ती दरगाह में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राजनेता, अभिनेता व मुस्लिम समुदाय के साथ साथ सभी धर्मो के लोगो द्वारा अपनी आस्था रखते हुए चादर पेश की जाती है यह केवल मुस्लिम समाज का ही धार्मिक स्थान नही है बल्कि यहाॅं सभी जाति के लोग अपनी आस्था रखते है। ऐसे में न्यूज 18 चैनल पर प्रसारित एक डिबेट कार्यक्रम में चैनल के एंकर अमीश देवगन द्वारा सार्वजनिक रूप से ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की गई व यह बयान जानबूझकर दिया गया है जिससे सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहंुचे जो कि निन्दनयी है। इस घटना से सभी में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर आज महिला कांग्रेस व कांग्रेस पदाधिकारियो द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस दौरान विजय जैन, सबा खान, यासिर चिश्ती, आशीष, विपिन बैसिंल, अंकुर त्यागी, अरूणा कच्छावा, सोना धनवानी, शहनाज आलम सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!