अग्रवाल समाज द्वारा निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरण

अजमेर 17जून ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना
कोविड19 के समय सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे
हैं, लोक डाउन के समय प्रारम्भ किये गए गौशाला व कबूतर शाला में बेजुबान पशु
पक्षियों के भोजन पानी का सेवा कार्य गौभक्तों व भामाशाहों के सहयोग से नियमित
रूप से किये जा रहे हैं तथा फेस मास्क व सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण भी किया
जा रहा है। आज बुधवार को श्री महेशचंद गोयल व उनके परिवारजनों श्रीमती अंजू
गोयल, श्री हिमांशु गोयल, श्रीमती नूपुर गोयल व 4 माह के पौत्र अद्विक ने एक
टेम्पू हरा चारा तथा एक कट्टा गुड़ श्री सीता गौशाला में अपने हाथों से
गौमाताओं को अर्पण किया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव
प्रवीण अग्रवाल ने बताया अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा भामाशाहों व समाजसेवियों
के सहयोग से उपलब्ध कराए गए कपड़े के वॉशेबल मास्क व सेनेटाइजर निःशुल्क वितरण
किये जा रहे हैं जिन्हें संस्था पदाधिकारियों के निवास स्थान/ प्रतिष्ठान पर 5
जगह पुरानी मंडी, मदार गेट, राधा विहार कॉलोनी, वैशालीनगर व बिहारीगंज में
वितरण केन्द्र बनाकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, अग्रवाल ने बताया कि मास्क तथा
सेनेटाइजर वितरण का कार्यक्रम भी निरंतर चलता रहेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जयपुर की होम्योपैथी डॉ अंशु अग्रवाल,
श्री रामबाबू आमेरिया व डॉ सुरेश गर्ग की ओर से उपलब्ध कराई गयी रोग प्रतिरोधक
क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी की दवा *आर्सेनिकम अल्बम 30* के निःशुल्क वितरण
के लिए अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से शहर में 25 स्थानों पर बनाये गए दवा वितरण
केन्द्रों से दवा वितरण का कार्यक्रम भी अनवरत जारी रहा अभी तक लगभग 3815
शीशियों के माध्यम से 9125 लोगों के लिए यह दवा दी जा चुकी है।
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र
वैश्य बन्धुओं के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा
चारा, बाटा, कुट्टी, गुड़ तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं श्वानों के लिए
सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा।

error: Content is protected !!