संस्कार भारती मेरठ की ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर ज्योतियाना

जैसा कि सभी को विधित है कि संस्कार भारती एक ऐसी अखिल भारतीय संस्था है जो कलाओ के विकास व संवर्द्धन के लिऐ कार्य करती है वर्तमान समय में कोरोना महाबीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा इस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती मेरठ उत्तर प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता -कोविड 19 को 9 मई से 9 जून 2020 तक आयोजित किया गया जिस मे उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान,मध्यप्रदेश, गुजरात हरियाणा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश इत्यादि राज्यो के कला विद्यार्थियों, चित्रकारों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में अजमेर राजस्थान युवा कलाकार मल्टीपर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सीमान्त ज्योतियाना ने भी भाग लिया था! उन्होंने प्रतियोगिता में अपनी कृति महाकाली बनी कोरोनावर्धनी पेंटिंग को ऑनलाइन भेजा पेंटिंग के बारे में जानकारी देते हुए युवा कलाकार सीमान्त उर्फ कुँवर शान ने बताया कि इस पेंटिंग महाकाली देवी कोरोना वाइरस का त्रिशुल से वध करके वर्तमान मे कोरोना वर्धनी का रूप ले रही है ये पेंटिंग शीट पर पोस्टर कलर से चित्रित की गई हैं हाल में ही कला प्रतियोगिता का परिणाम जारी हुआ जिसमें कलाकार वर्ग में सीमान्त ज्योतियाना की पेंटिंग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ संस्कार भारती मेरठ इकाई के द्वारा सीमान्त ज्योतियाना को प्रशंसा पत्र जारी किया गया राषटीय कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद कई वरिष्ठ कलाकारो,पत्रकारों, राजनेताओ, समाजसेवीयो के द्वारा सीमान्त को बधाईया मिल रही हैं

error: Content is protected !!