प्रवासी व विशेष श्रेणी के उपभोक्ताओं को लेना होगा 21 जून तक राशन

अजमेर, 18 जून। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अजमेर जिले में प्रवासी व विशेष श्रेणी के उपभोक्ताओं को गेहूं व चना 21 जून तक उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि 5 जून से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उपभोक्ताओं के मोबाईल पर गेहूं चना प्राप्त करने का मैसेज भेजा गया है। ऎसे उपभोक्ता अपने नजदीक किसी भी उचित मूल्य दुकान पर आधार या जन आधार कार्ड रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर के साथ ले जाकर प्रति सदस्य 10 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चना निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। राशन वितरण की अंतिम तिथि 21 जून है। यह तिथि आगे नहीं बढाई जाएगी। उपभोक्ता को समय पर राशन सामग्री प्राप्त करना होगा। यह राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा सूची से जुड़े परिवार, 2500 रूपये कोविड-19 सहायता प्राप्त परिवार तथा जन आधार में 2.5 लाख की वार्षिक आय वाले उपभोक्ता पात्र नहीं है।

error: Content is protected !!