अजमेर ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस पर आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को पांच हजार मास्क वितरित किए गए।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए आज वैशाली नगर स्थित मजदूर चौकटी क्रिश्चियन गंज पुष्कर रोड डिग्गी बाजार रेगर बस्ती फायसागर रोड सिने वर्ल्ड रोड अंदर कोट लोंगिया मोहल्ला देहलीगेट चांद बावड़ी दाता नगर राजीव नगर मलुसर रोड पहाड़गंज हरिओम कॉलोनी अजय नगर अंदर
कोट लखन कोठरी भगवान गंज भोपों का बाडा घुघरा घाटी गणेशगढ़ रातीडांग चौरसिया वास रोड ईदगाह आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को 5000 फेस मास्क निशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस के महासचिव शिव कुमार बंसल हरि सिंह गुर्जर डॉ सुरेश गर्ग डॉ संजय पुरोहित डॉक्टर जी एस बुंदेला कैलाश कोमल राजकुमार तुलसियानी इमरान सिद्दीकी राकेश सांखला सब्बा खान आरिफ हुसैन अशोक बिंदल महेश चौहान रवि शर्मा सागर मीणा इफ्तेकार खान यासीर चिश्ती सौरभ यादव शैलेंद्र अग्रवाल पार्षद गणेश चौहान कपिल सारस्वत गजेंद्र बोहरा हेमंत जोधा, मोहित मल्होत्रा नरेंद्र तुनवाल, राव तुषार सिंह यादव मामराज सेन शहनाज आलम ज्योति करवानी सुमित मित्तल उमेश शर्मा नरेश मुदगल, विनोद नकवाल, सुरज हरियाला, अनिल गोयर अरविंद धौलखड़िया पन्ना लाल तेजावत नरेश सारवान फागुनी धौलखडिया प्रेम सिंह गौड राजकुमार गर्ग आदि ने टीम बनाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा चालकों निर्धन एवं असहाय जरूरतमंदों को मास्क का वितरण किया।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में मास्क पहनना अनिवार्य करने पर जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अभी तक अजमेर जिले में उच्च तकनीक से निर्मित धोने योग्य मास्क बीस हजार जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए हैं !
