कोरोना योद्धाओं का सम्मान व धन्यवाद प्रेषित कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिवस

आज दिनांक 19 जून 2020 – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाॅंधी के जन्मदिवस के अवसर पर ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व शहर कांग्रेस के महामंत्री महेश चैहान के नेतृत्व में गड्डी मालियान स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना योद्धाओं में नर्स, डाॅक्टर, स्टाॅफ व सफाई कर्मचारियो का माला पहनाकर कर उनको मास्क, सेनिटाईजर व हाथ के दस्ताने देकर सम्मान कर उनको धन्यवाद प्रेषित कर राहुल गाॅंधी के दीर्घ आयु व उज्जवल भविष्य की कामना करी।
यह जानकारी देते हुए ओे.बी.सी. प्रकोष्ठ के संयोजक मामराज सैन ने बताया कि आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाॅंधी जी का जन्मदिवस है जिसे पूरे देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केक आदि ना काटकर बल्कि कोरोनो योद्धाओं का सम्मान व सतकार करते हुए मनाया जाये। इसी के चलते आज पदाधिकारियों ने गड्डी मालियान स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना योद्धाओं में नर्स, डाॅक्टर, स्टाॅफ व सफाई कर्मचारियो का माला पहनाकर कर उनको मास्क, सेनिटाईजर व हाथ के दस्ताने देकर सम्मान किया व राहुल गाॅंधी जी के दीर्घ आयु व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष महेश चैहान, संयोजक मामराज सैन, पार्षद विजय गहलोत, राजू सांखला, पूनमचन्द सुईवाल, हेमराज सिसोदिया, रमेश गढवाल, हरि सिंह चैहान, आनन्द प्रकाश मामा, चेतन सैनी, दिलीप गढ़वाल, रामबाबु वशीष्ठ व बालमुकुन्द टांक आदि लोग उपस्थित थे।

(महेश चैहान)
अध्यक्ष
मो.9414202231

error: Content is protected !!