अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज राजस्थान में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव जीतने पर पार्टी के प्रत्याशियों के साथ राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बधाई प्रेषित किए हैं।
गंगवाल और अग्रवाल ने बताया कि गहलोत और पायलट का कुशल नेतृत्व व सुपर मैनेजमेंट के आगे भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे फेल हो गए और भारतीय जनता पार्टी अपनी षडयंत्र की रणनीति में विफल हो गई। दोनों नेताओं ने चुनाव के अंदर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को मत देने वाले सभी विधायकों का भी आभार व्यक्त किया है।
बधाई देने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, प्रेम सिंह गौड़, शरद कपूर, प्रह्लाद माथुर, मो. हनीफ अंसारी, मनीष सेन, सौरभ यादव आदि शामिल है।