1017 इंजीनियरों ने मारा छापा, 4736 जगह पकड़ी बिजली चोरी

8.09 करोड रूपये लगाया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान
अजमेर, 22 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में एक बार फिर बिजली चोरों के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू किया है। निगम द्वारा चलाए जा रहे हल्लाबोल 2.0 अभियान के तहत इस बार 1017 इंजीनियरों ने एक साथ 8999 जगहों पर छापा मारा। इनमें 4736 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन पर 8.09 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम ने पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर बिजली चोरों को सबक सिखाने और राजकोष को घाटा पहुंचाने से रोकने के लिए हल्ला बोल 2.0 शुरू किया है। डिस्कॉम ने इस साल 14 प्रतिशत से कम बिजली छीजत का लक्ष्य रखा है। इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि निगम की ओ. एण्ड एम. व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा, स्टोर शाखा व प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी प्रत्येक शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह निगम के 1017 इंजीनियरों ने 11 जिलों में 8999 परिसरों की जांच की। जिसमें 4736 विद्युत चोरियाँ पकडी गई। निगम ने बिजली चोरों पर 8.09 करोड रूपये का जुर्माना लगाया है। डिस्कॉम की टीम को यह बडी सफलता मिली है।
श्री भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ जिले के अभियंताओं ने 543 विद्युत चोरी के मामले पकडे जिन पर 80.75 लाख रूपये जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 153, अजमेर जिलावृत में 159, भीलवाड़ा में 424, नागौर में 388, सीकर में 363, उदयपुर में 222, राजसमंद में 116, बांसवाड़ा में 217, डुंगरपुर में 152, प्रतापगढ़ में 132 मामले व झुंझनु में 439 मामलें विद्युत चोरी के बनाए गए। इसके अतिरिक्त निगम की एम. एण्ड पी विंग ने भी इस बार 433, प्रोजेक्ट विंग ने 91, स्टोर विंग ने 36 व विजिलेंस विंग ने 315 विद्युत चोरियां पकडी। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 543 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसका 74.29 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया।
प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

error: Content is protected !!