जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंघ घोषणा पत्र अमल करे या अजमेर छोड़े

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भटनागर ने बताया कि अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंघ के लचर रवैए ,पक्ष पात तरीक़े के पीड़ित शिक्षा जगत ओर जन मानस को परेशान करने ओर राजस्थान सरकार के घोषणा पत्र को ना मान भा ज पा नेताओ को प्राथमिकता ओर वरीयता देने के ख़िलाफ़ अजमेर शहर कांग्रेस का एक दल डी ईओ को राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र सोपेगी ओर देवी सिंघ को आगाह करेगी की या तो कांग्रेस घोषणा पत्र के अनुरूप जन हित के ,शिक्षा के उपयोगी कार्य करे वेर्ना अजमेर से तुरंत ट्रांसफ़र कराये अजमेर कांग्रेस गहलोत सरकार के घोषणा पत्र को काम का आधार मानती हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,प्रताप यादव,बलराम शर्मा महामंत्री ललित भटनागर ,नोरत गुर्जर ,महेश ओझा ,अशोक बिंदल ,आरिफ़ हुसेन,विजय नगोरा ,सचिव अशोक शर्मा ,मो.शाकिर,,रवि शर्मा ,महेश भाटी,दिलीप समतानी ,मनीष शर्मा ,मदन नेता युवा कांग्रेस महामंत्री सर्वेश पारीक। ,पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी ,बाबर चिसती ब्लोक पदाधिकारी दया शंकर कश्यप ,अतुल अग्रवाल ,अमित गुप्ता ,मोईन खान ,नीरू दोसाया,राजेंदे ठोमरे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंघ को तत्काल प्रभाव से जन हित ओर शिक्षा विभाग में चल रही दादा गिरी ,घपले बाज़ी ,कमीशन खोरी को तत्काल रोकने के लिए हटाने की माँग दोहराई हे माँग करने वाले नेताओ ने देवी सिंघ को तत्काल आला अफ़सरों की जाँच कमेटी में जाँच की माँग की हे ।
महामंत्री ललित भटनागर ने बताया की राजस्थान सरकार को डीईओ देवी सिंघ के सब अजमेर रहना शिक्षक समाज ,नागरिक ओर कांग्रेस जन ने देवी सिंग़ को अब तुरन्त हटाने की माँग जनता की माँग बताते सरकार को निर्णय लेने को सक्षम ओर बाध्य बताया हे।

error: Content is protected !!