अभिभावकों के साथ गहलोत सरकार से मांग करने कलेक्ट्रेट पहुँची आम आदमी पार्टी

अजमेर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने मंगलवार दिनांक 23 -6 -20 को सभी जिला मुख्यालयों पर सात सूत्रीय मांग के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा से मांग की है कि गहलोत सरकार प्रदेश में अभिभावको को राहत दें। अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आज सभी नागरिकों के आर्थिक हालात ख़राब हैं | आम आदमी पार्टी एक संवेदनशील पार्टी है और शोषण की व्यवस्था में बदलाव लाने को प्रतिबद्ध है। मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट और प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश के जिलामुख्यालयों पर फीस माफ़ी सहित सात सूत्री ज्ञापन दिया गया। ये ज्ञापन राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा को जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजा गया है | आम आदमी पार्टी राजस्थान ने अपनी 7 सूत्री मांग पत्र में अभिभावको के लिए माँगे की है। जिसमें सरकारी स्कूल हो या निजी सत्र 2020-21 के लिए आठवीं कक्षा तक बिना उपस्थिति और बिना परीक्षा पिछले परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चे को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। साथ ही इस सेशन की कोई फीस न ली जाए। 9वीं ,10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से मार्च, अप्रेल, मई और जून माह के लिए निजी शैक्षणिक संस्थान किसी तरह की फीस की वसूली नहीं करें और जिन अभिभावकों ने जून तक की फीस दे रखी है उसे आगे समायोजित किया जाये। इस आपात स्थिति के चलते यदि सीनियर कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई करवाई जाये तो उस की फीस राज्य सरकार तय करे। शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों को निजी स्कूल मालिक पूरा वेतन दें। यूनिफार्म, बस्ता, मास्क आदि के नाम पर अभिभावकों से गैरवाजिब वसूली को सख्ती से रोका जाए। सभी निजी स्कूलों में अभिभावक संघ का गठन किया जाए। बिना अभिभावकों की सहमति से प्रतिवर्ष फीस बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। बच्चों से एक ही विद्यालय में प्रतिवर्ष री-एडमिशन फीस वसूली पर रोक लगाई जाए। इन सात माँगो के साथ आप पार्टी ने गहलोत सरकार से अभिभावको को रियायत देने की मांग की है।

**
अजमेर कलेक्टर का रवैया मंत्री और जनता के प्रति भेदभाव पूर्ण। **
मंगलवार को जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता के अनुसार उक्त ज्ञापन की सूचना मिलने पर अजमेर के विभिन्न स्कूलों के कुछ अभिभावक भी अजमेर कलेक्ट्रट पहुँच गए। जहां उन्होंने कलेक्टर से मिलने की आशा जताई लेकिन बाहर पुलिस ने सिर्फ चार व्यक्तियों को कलेक्टर कक्ष में जाने की अनुमति दी। वहीं दूसरी और सरकार का विरोध देख अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा आपे से बाहर नज़र आए और अभिभावकों और पार्टी जिला अध्यक्ष से दुर्व्यवहार किया जिसकी पार्टी घोर निंदा करती है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कलेक्टर पर आरोप लगाया कि अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के एक दिन पहले आने पर स्वयं माननीय कलेक्टर महोदय ने इस कानून की धज्जियाँ उड़ाई थीं तब सोशल डिसटेंसिंग की पालना के नियम उल्लंघन क्यों हुआ… अजमेर के कलेक्टर का व्यवहार जनता के प्रति सौतेला है।

मंगलवार को ज्ञापन देने वाले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में महिला अध्यक्ष मीना त्यागी, जिला यूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह मझेवला, जिला महासचिव दिनेश गोयल, जिला प्रवक्ता एडवोकेट अर्चना जसराय, जिला सह सचिव चन्दर बालानी, शहर सचिव मुशाहिद खान , शहर उपाध्यक्ष दिवांशु भट्टाचार्य, आपदा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार व शहर कार्यकारिणी सदस्य महेश गंगवानी , आफाक अली और कल्पित हरित आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!