श्रम कौशल एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने हेतु राज कौशल पोर्टल का सृजन किया गया है। यह पोर्टल बेरोजगार युवाओं विशेषकर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने एवं उद्योगांे को श्रम शक्ति उपलब्ध कराने में सेतु का कार्य करेगा। इस पोर्टल पर जहॉं एक और प्रवासी श्रमिकों के कौशल एवं कार्य अनुभव से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी वही दूसरी ओर राज्य में स्थित नियोक्ता यथा उद्योगों तथा प्रतिष्ठानों के पास उपलब्ध रोजगार हेतु रिक्तियों की भी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।
श्री नीरज के पवन, शासन सचिव श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा बताया गया कि यह राज कौशल पोर्टल राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो कोरोना के काल में श्रमिकों एवं उद्योगों के हितो के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। श्रीमान् प्रतीक झाझडिया, श्रम आयुक्त राजस्थान सरकार ने बताया की कोई भी प्रवासी श्रमिक स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से राज कौशल पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाकर अपने कौशल एवं कार्य अनुभव से जुड़ी जानकारी अपलोड कर सकता है जिसका उपयोग नियोक्ता द्वारा श्रमिक को रोजगार उपलब्ध कराने में किया जायेगा। उन्होनें बताया कि पोर्टल के माध्यम से सूचनाऐं प्राप्त होने के पश्चात् अकुशल श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं कुशल श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जायेगा।
श्री नीरज के पवन, सचिव महोदय द्वारा आज इस सम्बन्ध में एक विडियों क्रान्फ्रेस की अध्यक्षता की गई जिसमें कैलाशचन्द्र शर्मा, अति0 जिला कलक्टर, अजमेर सहित सम्बन्धित विभागों के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। विडियो क्रान्फ्रेस में सचिव महोदय द्वारा निर्देश प्रदान किये गये कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने उपखण्ड क्षेत्र में लौटे प्रवासी श्रमिकों की सूची राज कौशल पोर्टल से डाउनलोड कर पटवारी, ग्राम सेवक व अन्य ग्राम स्तरीय एजेन्सीयों के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में उनकी सूचनाऐं एकत्रित कर राज कौशल पोर्टल पर अपलोड करेगें। इस विषय में सचिव महोदय द्वारा यह भी जानकारी दी गई थी कि प्रवासी श्रमिकों के सम्बन्ध में सूचनाऐं भारत सरकार द्वारा भी चाही गई है एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इस हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये है।
अतः इस कार्य को सर्वोपरि प्राथमिकता से किया जाना आवश्यक हैं एवं उनके द्वारा इस विषय मंे समस्त जिला कलक्टर्स को समुचित निर्देश प्रदान किये गये है।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त,
अजमेर