रोगियों की भोजन व्यवस्था में सहयोग देकर विवाह की वर्षगांठ मनाई

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में भोजन सेवा में सहयोग देकर धर्म प्रेमी जन अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं। समाज में जहां एक ओर व्यक्ति अपना जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगाँठ बहुत भव्य तरीके से मनाते है वहीं लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के सुपुत्र अंशुल जैन व पुत्रवधु श्रीमती अंजली जैन जोकि दोनो ही अहमदाबाद में चार्टेड अकॉउंटेंट है ने अपनी प्रथम वैवाहिक वर्षगाँठ पर रोगियों व उनके परिजनों के लिए दी जा रही निःशुल्क सेवा में सहयोग देकर बहुत ही सादगी से मनाई।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से विगत एक सौ दो दिन से रोगियों एवम उनके साथ आये व्यक्तियों के लिए सुबह एवम शाम क्लब सदस्यों, ग्रुप सदस्यो, समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से सुबह एवम शाम को शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने पीड़ित मानव सेवार्थ की गई जैन दंपति के निर्णय को अनुकरणीय एवम प्रशंसनीय बताते हुए अन्य सेवा सहयोगी अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढा के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!