परम् पूज्य महामहिम भारत गौरव साधना तपोदधि तपाचार्य अन्तर्मना आचार्य भगवन 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज जी के कलश स्थापना दिवस के पावन अवसर पर गोडविल पब्लिक स्कूल नरवर (अजमेर)में अन्तर्मना ट्यूबवैल का भव्य लोकार्पण आज अन्तर्मना गुरुदेव के भक्त श्री प्रेम चन्द पाटनी ,तारा चन्द सेठी ,श्रीमती मधु पाटनी , श्रीमती रेणु पाटनी व श्री आनन्दी लाल शर्मा द्वारा किया गया ।
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में हुवे इस कार्यक्रम में अन्तर्मना ट्यूबवैल के भामाशाह श्री अमित जी दर्शना जी बड़जात्या मुम्बई व श्री राहुल जी रूचि जी ( बिट्टू जी ) सरावगी बेंगलुरू थे । प्रेरक श्री तारा चन्द सेठी व सिद्धार्थ कासलीवाल की प्रेरणा से यह कार्य सम्पन्न हुआ ।
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवाल व मधु अतुल पाटनी के सहयोग से ग्रामीण बच्चो के लिए गणवेश ,मास्क व चप्पल का वितरण भी किया गया ।गुरुभक्तों द्वारा विद्यालय में व्रक्षारोपन भी किया गया । शाला के प्रधानाध्यापक श्री घनश्याम सेन द्वारा सभी गुरुभक्तों का माल्यार्पण व आभार प्रकट किया गया ।
ताराचंद सेठी संयोजक
