अजमेर शहर व्यापार महासंघ का हुआ गठन

अजमेर शहर व्यापार महासंघ अजमेर के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए व सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय जयपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अजमेर शहर व्यापार महासंघ के नाम से संस्था का गठन करने का निर्णय लिया गया, जिसका पंजीकरण राजस्थान को-आपरेटिव सोसाइटी एक्ट के अंतर्गत कराया जायेगा। महासंघ के सदस्य किशनचंद गुप्ता औऱ कार्यवाहक प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि इस महासंघ के गठन का उद्देश्य सभी व्यापारियों की समस्याओं का निदान करने के लिए किया गया है जो कि समय-समय पर व्यापारियों से मुलाक़ात करेगा व अजमेर के बाज़ारों की विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग्स आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रशासन और व्यापारियों में समन्वय कर समस्या के निराकरण का पूरा प्रयास करेगा। आज की बैठक में इक्कीस सदस्यों की एक कोर-कमेटी गठित की गई जिनमे किशनचंद गुप्ता, अशोक बिंदल, प्रवीण जैन, नरेंद्र छाबड़ा, सुशील वर्मा,शैलेन्द्र अग्रवाल, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, गिरीश लालवानी, अशोक छाजेड़, अनीश मोयल, अनिल कोठारी, अशोक दुहलानी, दिनेश अग्रवाल, बद्रीप्रसाद सिंघल, भगवान चंदीराम, हरीश बच्चानी, राकेश डीडवानिया,मोतिमुखी, अशोक दुलहानी, राजकुमार गर्ग को सदस्य घोषित किया। कोर-कमेटी शीघ्र ही सदस्यों से विचार विमर्श कर शहर के सभी बाज़ारों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें महासंघ में शामिल करेगी और उसके पश्चात महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के प्रकोप के कारण बाज़ारों के खुलने व बंद करने का समय भी महासंघ द्वारा तय किया जायेगा।
अध्यक्ष
श्री किशन गोपाल गुप्ता

error: Content is protected !!