स्वेच्छिक रक्तदान शिविर 16 जुलाई को एक साथ तीन स्थानों पर

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दिनाँक 16 जुलाई को प्रातः9 बजे से पीड़ित मानव सेवार्थ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर अजमेर,आबूरोड व उदयपुर में एक साथ लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह रक्तदान शिविर अजमेर में एक साथ तीन स्थान, यूनियन कार्यालय स्टेशन रोड, मित्तल हॉस्पिटल व रेलवे हॉस्पिटल पर लगाया जा रहा है। शिविर में तीन सौ यूनिट रक्त एकत्रित कर, जे एल एन होस्पिटल,जनाना हॉस्पिटल,मित्तल हॉस्पिटल व रेलवे हॉस्पिटल में संग्रहित कराया जाएगा।
मंडल सचिव अरुण गुप्ता व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि यूनियन के महामंत्री श्री मुकेश माथुर के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित होने वाले स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का रेलवे प्रशासन के पदाधिकारी व लायंस क्लब्स इंटरनेशन के प्रांतीय सभापति रक्तदान लायन शशिकांत वर्मा अवलोकन कर रक्तदानदाताओ का उत्साहवर्धन करेंगे
मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने इस अवसर पर जानकारी दी कि सभी रक्तदानदाताओ को क्लब व रेलवे यूनियन की ओर से स्मृतिचिन्ह, सेनिटाइजर बोटल व दो वॉशेबल फ़ेसमास्क के साथ प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि विगत कई वर्षों से लायंस क्लब अजमेर आस्था नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के साथ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया रहा है एवम सभी लायन साथियों से अनुरोध किया गया है कि तीनों स्थानों पर अपनी सुविधानुसार सेवा अवश्य देवें।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!