प्रदेश में पुनः सख्त लॉक-डाउन करने की मांग

अजमेर 17/07/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन के पूर्व प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जरिये ईमेल कर सम्पूर्ण राज्य में 31 जुलाई तक का लॉक-डाउन कर अनलॉक-2 की गाइडलाइन में परिवर्तन करने की मांग की है औऱ राज्य के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों को इस संबंध में पूर्ण सख्ती बरतने की हिदायत देने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी ने अजमेर जिले में प्रचंड रूप धारण कर लिया है औऱ आज भी जिले में अब तक सर्वाधिक 100 से अधिक मामले पाए गए हैं और जिले में कई प्रमुख क्षेत्रों को आनन फानन में बंद व सील भी किया जा चुका है इसलिए इससे कारगर रूप से निपटने के लिए सम्पूर्ण जिले व प्रदेश में आवश्यक रूप से 31 जुलाई तक का लॉक-डाउन लगाने की पुनः आवश्यकता हो गयी है। जरूरी सामानों की दुकानों को लॉक-डाउन से मुक्त रखा जाए। इसके अतिरिक्त लॉक-डाउन के पश्चात दुकानों के खोलने की समयावधि को भी सीमित कर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की सख्ती से पालना करवाई जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!