अजमेर 17 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम शुक्रवार सायं घोषित कर दिया गया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 86.06 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष की तुलना में 3.39 प्रतिशत अधिक है। इस परीक्षा में कुल 3847 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये जिनमें से 3810 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए और 3279 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.01 और बालिकाओं का 88.22 प्रतिशत रहा।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)