किशनगढ । रावणा राजपूत समाज, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ,राजपूत समाज ने सीबीआई द्वारा राजपूत समाज,रावणा राजपूत समाज के 24 समाजसेवी नेताओ के खिलाफ़ जो चार्जशीट दी गई है । इसकी पुनःजांच करवाने की मांग करते हुवे उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया को महामहिम राज्यपाल राजस्थान ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया । स्व आनंदपाल सिंह की सीबीआई जांच की मांग के तहत हुवे समझौत के विरुद्ध जांच होने पर आज समाज ने काली पट्टी बांधकर धोखा दिवस के रूप में मनाया गया । रावणा राजपूत समाज ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ,राजपूत समाज ने आज सभी समाज बन्दुओ ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया गया । ओर पुनः जांच की मांग की गई । इस दौरान रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष हनुमान सिंह पंवार ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष शैतानसिंह धौलपुरिया ,सज्जन सिंह चौहान ,सुरेश सिंह खातोली ,गणपत सिंह नरुका,मीनू कंवर, जितेन्द्र सिंह मानपुरा, बॉबी बन्ना झाग,संदीप सिंह खानपुर,प्रदीप सिंह,शेर सिंह, मोनू बन्ना, दीपेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह ओर समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
