जे एल एन हॉस्पिटल में वार्डो में भरा पानी मरीज हुए परेशान
आज दिनांक 24 जुलाई को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक से मिलकर हॉस्पिटल की अव्यवस्था के बारे में अवगत कराया। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि आज काफी समय बाद अजमेर में मूसलाधार बारिश होना शुरू हुई अजमेर के जे एल इन हॉस्पिटल की अव्यवस्था सामने आने लगी वार्डो में पानी भरना शुरू हो गया साथ ही मेडिकल स्थाफ के कमरों में भी पानी इकट्ठा हो गया मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी जब जानकारी मिली तो अस्पताल जाकर अधीक्षक को सूचना दी उनको पूरी जानकारी दी उसके बाद प्रशासन ने आनन फानन में पूरी वार्डो में पानी की निकालने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिए। जबकि अजमेर पूरे संभाग के सबसे बड़ा अस्पताल अजमेर में जे एल एन अस्पताल ही है जिसमे वर्तमान में वैश्विक बीमारी कोरोना से संक्रमित मरीज भी वही रहते है साथ ही हड्डी विभाग के आपात एक्स रे मशीन के कमरों में भी पानी भर गया जिस से एक्स रे होने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अस्पताल अधीक्षक ने भविष्य मरीजों को परेशानी न हो उसका आश्वासन दिया कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कमी ओर अव्यवस्था को दूर नही की गई तो चिकित्सा मंत्री को अवगत करा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु , शक्ति केंद्र प्रभारी पंकज सोनी , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री साहिल अनवर , अनुज माथुर , हर्षद सारस्वत , सद्दाम हुसैन , रमेश चौहान , दिनेश पमनानी आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरु
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष