अजमेर शहर व्यापार महासंघ की कोर कमेटी के सदस्यों की आवश्यक बैठक केंद्र सरकार की एडवाइजरी सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर आयोजित की गई जिसमें कोर कमेटी के 8 सदस्यों ने हिस्सा लिया। महासंघ के कोर कमेटी के सदस्य किशन गुप्ता व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि सर्वसम्मति से शहर की जनता व व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण करवाने का एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय को आगामी मंगलवार को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में उल्लेखित निम्नांकित बिंदुओं को शामिल किया जाएगा जिनमें प्रमुखत: बाज़ारों में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सम्पूर्ण बाज़ारों व बाज़ारों में बने हुए शौचालयों को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए। इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच गति में तेजी लाये जाने व कोविड सेंटरों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने व कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यावसायिक गतिविधियों को रात्रि 8 बजे के उपरांत पूर्णतः निषिद्ध कराने की मांग की जाएगी। सदस्य अशोक बिंदल ने बताया कि ज्ञापन में कचहरी रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के कार्य में गति लाने के संबंध में भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देने की मांग भी की जाएगी। महासंघ की आयोजित बैठक में कोर कमेटी के सदस्य किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, भगवान चंदीराम, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, गिरीश लालवानी, दिनेश अग्रवाल उपस्थित थे।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
9829535678 (मो.)