आज दिनांक 8 अगस्त 2020 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय आव्हान पर वैश्विक महामारी कोविड-19लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सेवा कार्य की ई पुस्तक का विमोचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया द्वारा किया गया जिसका राजस्थान के सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम रहा इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात जिला अजमेर ने भी लॉकडाउन के द्वारा किए गए सभी सेवा कार्य की ई पुस्तक ‘सेवा ही संगठन’ का विमोचन किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विमोचन के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनेतिक कार्य ही नही करती अपितु समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सेवा कार्य ही करती है और यह भाजपा के कार्यकर्ताओं इस संकट के समय करके दिखाया है
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने बताया कि भाजपा शहर जिला अजमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन मे दस लाख खाने के पैकेट , 68750 सूखे राशन के पैकेट, पीएम केयर्स फंड में 73 लाख रु, भाजपा शहर जिला अजमेर की 6500 कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे थे
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा में बताया कि अजमेर देहात में भोजन के 175000 पैकेट वितरित किए गए वह सूखे राशन के 160000 पैकेट वितरित हुए 15000 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में समर्पण भाव के साथ कार्य किया देहात द्वारा पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने वाले सहयोगियों की संख्या 7000 रही व जिला स्तर पर अनुदानित राशि 50,11000 रही
अजमेर सांसद भागीरथ ने कहा कि सेवा ही संगठन है इस भाव के साथ अजमेर के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा का संकल्प लेकर इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया मैंने स्वयं ने भी अपनी एक वर्ष की आय का तीस प्रतिशत सहयोग किया
उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने उत्तर विधानसभा का व्रत देते हुए कहा कि उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सभी घरों में परिवार किट वितरण,छाता वितरण, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी के पौधों का वितरण जैसे कई नवचार कार्य किये
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अजमेर दक्षिण विधानसभा मे किसी भी बीमार का ईलाज करवाना हो या गर्भवती महिला को सुविधा उपलब्ध कराने की बात हो भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव के साथ कार्य किया है
कार्यक्रम में अजमेर संभाग ई पुस्तक प्रभारी पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ,नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत,प्रदेश मीडिया सहप्रभारी नीरज जैन,भाजपा शहर जिला महामंत्री उपमहापौर संपत सांखला,रमेश सोनी,वेदप्रकाश दाधीच,देहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत,राजेंद्र बागड़ी जयकिशन पारवानी,आई.टी संभाग प्रभारी अरविन्द शर्मा, आईटी जिला संयोजक हेमंत सुनारीवाल, पूर्व आईटी संयोजक अनुपम गोयल, मीडिया संपर्क प्रमुख रचित कच्छावा, तरुण आदि उपस्थित रहे
