एक शाम देश के नाम

अजमेर, 15 अगस्त। अगस्त क्रान्ति सप्ताह के समापन अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में स्वाधीनता दिवस को एक शाम देश के नाम का आयोजन सूचना केन्द्र ऑडिटोरियम में किया गया।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र से प्रेम करता है। देश को जहां आवश्यकता हो प्रत्येक नागरिक उपस्थित रहकर सर्वस्व समर्पित करने के लिए तत्पर है। हमारे संस्कारों में परिवार के लिए व्यक्तिगत, ग्राम के लिए पारीवारिक, देश के लिए ग्राम के हितों का त्याग करना सिखाया जाता है।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के 150 वें जन्म जयन्ती वर्ष में अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें प्रत्येक वर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। महात्मा गांधी ने नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि माना। गांधी दर्शन के अनुसार बेसिक शिक्षा में श्रम, नैतिकता एवं ईमानदारी की शिक्षा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया है। इस कारण मरीजों की औसत रिकवरी रेट देश में सर्वाधिक है। साथ ही मृत्यु दर भी बहुत कम है। कोरोना काल ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत एक सहिष्णु देश है।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् से किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयनगंज ने सलाम उन शहीदों को, सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने ऎ वतन आबाद रहे तू, राजकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय ने स्वर्ग से सुन्दर देश, श्री मुकेश ने देखो वीर जवानों, महात्मा गांधी स्कूल ने ऎ वतन ऎ वतन देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार ईस्ट पोइन्ट स्कूल ने आयो रे शुभ दिन आयो रे, अशोक शर्मा के दल ने भाग कोरोना वायरस, डॉ. ममता सोनगरा के दल ने मेरे देश की धरती, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड ने ए वतन मेरे वतन पर नृत्य की प्रस्तुति की। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वैष्णवजन को तेने कहिए सहित कई भजन प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का संयोजन राजकीय बालिका विद्यालय श्रीनगर रोड़ की डॉ. ममता सोनगरा ने किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रोटोकोल ऑफिसर श्री आलोक जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवी सिंह कच्छावा, सहायक निदेशक श्री अजय गुप्ता, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के श्री मुन्नवर खान, श्री हेमराज खारोलिया, श्री हनीश मारोठिया, श्री मामराज सैन, पूर्व पार्षद श्री विष्णु माथुर, श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, श्री महेन्द्र जोधा, श्री चेतन पंवार, श्री अब्दुल फरहान एवं श्री कनिष्ठ बंसल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!