नवनियुक्त टी.आई. चौधरी का किया स्वागत

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि कोर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य किशन गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर(टी.आई) श्री सुगनचंद चौधरी का स्वागत कर उन्हें यातायात व्यवस्था को लेकर आ रही व्यापारियों, आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर टी.आई. चौधरी ने उपस्थित प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जायज मांगो का समाधान किया जाएगा व आमजन को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी भी समस्या का निराकरण किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, आशीष कुमार सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
9829535678

error: Content is protected !!