आज राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा गांव दौराई में adopt a tree save environment & earth अभियान के तहत 100 पेड़ लगाए गए जिसमे 40 नीम 10 गुलमोहर 10 जामुन 10 बादाम 10 करंज 10 कोनोक्राफ्ट 10 मातोश्री के छायादार व फलदार पेड़ शामिल थे कार्यक्रम के अंतर्गत दौराई युवा समाज सेवी चंदभान गुर्जर सरपंच महोदय रेखा गुर्जर ने व ग्रामीणों ने बड़ चढक़र इस कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही पर्यवारण के प्रति जागरूकता दिखाई
संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा के अनुसार संस्थान पर्यावरण को बचाने के लिए हमें जितना हो सके, उतने पेड़-पौधे लगाने चाहिए।इस अभियान के तहत पिछले 9 वर्षों से 10000 छायादार व फलदार पेड़ सार्वजनिक स्थान राजकीय विद्यालयों व ग्राम पंचायत के साथ मिलकर लगा चुकी है। इस वर्ष संस्थान ने 2000 छायादार व फलदार पेड़ पीसांगन ब्लॉक के गांवों में व राजकीय विद्यालयों में लगाये है इस अभियान का लक्ष्य केवल पेड़ लगाना ही नही उस पेड़ के प्रति जागरूक करना व उस पेड़ को एक परिवार गोद ले यह भी सुनिश्चित करना
कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकर्ता प्रशांत दीपक हंसराज व सोहिल मौजूद रहे।