जिला स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता : कक्षा 6 से 12 के समस्त विद्यार्थी ले सकेंगे भाग

अजमेर, 17 अगस्त। कोरोना जागरूकता अभियान के अन्र्तगत नवाचार के रूप में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा 6 से 12 के समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पीआरओ श्री भानूप्रताप गुर्जर ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता अभियान के अन्र्तगत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना के संबंध में मन में उमड़े विचारों को विद्यार्थी पत्र के माध्यम से व्यक्त कर सकते है। पत्र किसी व्यक्ति को सम्बोधित होना चाहिए। वह व्यक्ति विद्यार्थी का मित्र, शिक्षक, माता-पिता, बच्चे, प्रधानाचार्य, पार्षद, सरपंच, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, पड़ोसी अथवा विद्यार्थी की मनोभावना के अनुरूप कोई भी हो सकता है। विद्यार्थी कोरोना से बचाव के बारे में सुझाव तथा समाधान भी प्रस्तुत कर सकते है।

उन्होंने बताया कि पत्र की शब्द सीमा 300 से 500 शब्द निर्धारित की गई है। पत्र भेजने की अन्तिम तिथी 20 अगस्त है। प्रतियोगिता तीन वर्गो में होगी। प्रथम वर्ग में कक्षा 6 से 8, द्वितीय वर्ग में कक्षा 9 से 10 तथा तृतीय वर्ग में कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थी होंगे। लिखे गए पत्र 20 अगस्त रात्रि 12 बजे तक भेजे जा सकते है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाऎंगे। पत्र पर विद्यार्थी नाम, कक्षा, विद्यालय को नाम तथा सम्पर्क नम्बर अंकित करेंगे।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के विद्यार्थियों से पत्र 17 अगस्त तक व्हाट्सएप अथवा मेल आईडी पर प्राप्त कर जांच करेंगे। जांच उपरान्त सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को चुनकर अपने पीईईओ को भेजेंगे। समस्त पीईईओ अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों के तीन सर्वश्रेष्ठ पत्रों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। जिले के सीबीईओ 19 अगस्त को ब्लॉक क्षेत्रीय सर्वश्रेष्ठ पत्रों का निर्धारण कर 20 अगस्त को मेल आईडी coronaabhiyanajmer@gmail.com पर भेजेंगे।

error: Content is protected !!