डिस्कॉम अधिकारियों को सीखाएं तनावमुक्त जीवन जीने के तरीके

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट के निर्देषानुसार गुरूवार को कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित सेमीनार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तनावमुक्त एवं दवाईयों से परे रहते हुए जीवन जीने के तरीके सीखाएं गए।
गोण्डिया (नागपुर) की जाग्रुती सोसल एण्ड चेरीटेबल सोसायटी के प्रतिनिधि ने पावर पोइण्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से अधिकारियों को उम्र के साथ-साथ बढ़ते तनाव को कम करने, दवाईयों से दूर रहते हुए व्यायाम एवं प्रसन्नचित रहते हुए तनावमुक्त जीवन जीने के तरीके सीखाएं।
दो चरणों में आयोजित इस सेमीनार के प्रथम चरण में कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यरत मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, वरिष्ठ लेखाधिकारी, लेखाधिकारी, अधिषाषी अभियंता, सहायक लेखाधिकारी, सहायक अभियंता, लेखाकार एवं कनिष्ठ अभियंता ने भाग लिया जबकि दूसरे चरण में ओ.एण्ड एम., सतर्कता, मीटर, आई टी, स्टोर एवं सिविल प्रकोष्ठ के अभियंताओं ने भाग लिया।
निगम प्रबंध निदेषक के तकनीकी सहायक श्री मुकेष बालदी के मार्गदर्षन में आयोजित इस सेमीनार में डिस्कॉम के लगभग 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!