अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक अजमेर से अजमेर जिले के समस्त बैंक एटीएम के बाहर सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि बैंक द्वारा ऐटीएम उपभोक्ताओं से एटीएम उपयोग के पैसे वसूले जाते हैं।
आज अजमेर जिले में लगभग 95% ऐसे एटीएम है जहां पर सुरक्षा गार्ड नहीं लगे हुए। एक एटीएम पर 24 घंटे में 3 सुरक्षा गार्ड लगने से सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही। जितने भी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड होंगे उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिससे। उस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर रोक लगेगी। हर दिन एटीएम लूटने वाली घटनाओं पर रोक लगेगी। एटीएम वहीं लुटे ला रहे हैं जहां पर सुरक्षा गार्ड नहीं होते हैं। कई एटीएम तो ऐसे हैं जहां पर सुरक्षा गार्ड व सीसी कैमरे तक नहीं है। शैलेश गुप्ता ने कहा कि? सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों पर इन एटीएम की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी आ गई है। एक और तो पहले ही पुलिसकर्मी! कम है उन पर कार्य का इतना दबाव है। इन एटीएम की सुरक्षा भी उनके ऊपर है। अगर ऐसे में एटीएम पर सुरक्षा कर्मी होंगे उनसे पुलिस को बहुत मदद मिलेगी। ऐसे में पुलिस अधीक्षक जी से निवेदन है कि मैं सभी बैंक मैनेजर को बुलाकर के पाबंद करें कि उनके बैंक के जितने भी एटीएम है उन पर सीसी कैमरे व सुरक्षा गार्ड। नियुक्त करें।