(रेलवे के माल ग्राहकों के लिए एक और प्रोत्साहन)
रेलवे द्वारा अपने माल और पार्सल के परिवहन के लिए माल ढुलाई करने वालों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की गयी हैं। वर्तमान बाजार परिदृश्य को देखते हुए और मौजूदा यातायात पैटर्न के आधार पर, इस तरह की योजनाओं के परिणामस्वरूप रेलवे तथा माल यातायात ग्राहकों, दोनों को फायदा मिलता है |
माल ढुलाई के लिए रेलवे के माध्यम से माल ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा जो प्रोत्साहन योजनाएँ प्रारंभ की गयी है उनमे से एक लिबरलाइज्ड ऑटोमेटिक फ्रेट रिबेट स्कीम लायी गयी है जो टीईएफडी (TEFD-ट्रेडिशनल एम्पटी फ्लो डायरेक्शन) योजना में संशोधन का रूप है|
इसके अन्तर्गत बीसीएन / बीसीएनए / बीसीएनएएचएस और बीसीएनएचएल प्रकार के वैगन के मामले में एक रैक में वैगनों की न्यूनतम संख्या को संशोधित कर कम किया गया है।
इसके तहत 1 रैक में इन वैगनों को न्यूनतम 10 की संख्या में उपयोग में लाया जा सकता है | अर्थार्त अब मात्र 10 वैगन मात्र के रैक से भी अपना माल बुक कर माल यातायात ग्राहक अपना माल देश में एक जगह से दूसरी जगह भेज सकेंगे इससे छोटे व्यापारियों को भी टीईएफडी पॉलिसी के तहत लाभ मिल सकेगा | जहाँ पूर्व में बीसीएन / बीसीएनए / बीसीएनएएचएस प्रकार के वैगन के लिये एक रैक में न्यूनतम 20 तथा बीसीएनएचएल प्रकार के वैगन के लिये एक रैक में न्यूनतम 29 वेगन माल बुक कराने की बाध्यता थी | जिसे अब 1 रैक में न्यूनतम 10 वैगन भी बुक किए जा सकेंगे। ये आदेश दिनांक 20.08.2020 से दिनांक 31.03.2021 तक लागू रहेंगे |
उल्लेखनीय है की टीईएफडी (TEFD-ट्रेडिशनल एम्पटी फ्लो डायरेक्शन) योजना के अन्तर्गत कई प्रावधान कर रेलवे के मालभाड़ा ग्राहकों को प्रोत्साहन के रूप में कई प्रकार की छुट दी गयी है |
उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा होगी
एलएचबी रैक से संचालित
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 02964/02963 (12964/12963), उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेषल एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 24.08.20 से एवं निजामुद्दीन से 25.08.20 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। परिवर्तन के पश्चात् इस गाडी में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी तथा 02 पॉवर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होगें। इससे यात्रिओं को अपेक्षाकृत अधिक आधुनिक सुविधाओं युक्त कोच व अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
मुख्य जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर