सद्भावना दिवस मनाया, एकता एवं सद्भावना की ली प्रतिज्ञा

रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मंडल कार्यालय परिसर व अधीनस्थ कार्यालयों में सभी धर्मो, भाषाओं तथा क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संवर्धन करने के लिए आज 20 अगस्त 2020 को ”सद्भावना दिवस” मनाया गया।
सद्भावना दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल के अन्य अधिकारिओं व कर्मचारिओं ने कोरोना संक्रमण के चलते कोविड -19 के प्रोटोकोल का अनुसरण करते हुए स्वयं के बैठने के स्थान पर ही “सद्भावना प्रतिज्ञा” ली | जिसके अन्तर्गत जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म एवं भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली गयी।

मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!