आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता स्थानीय निवासियों के खून में ऑक्सीजन की मात्रा जांचने को जुटे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व् दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब घर घर जा कर साथी देशवासियों के खून में ऑक्सीजन की मात्रा चेक करेंगे |
ज्ञातव्य है कि खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होना कोरोना के प्रथम लक्षणों में से एक है | यदि खून में ऑक्सीजन की मात्रा 95 से कम होगी तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उस साथी नागरिक को अपनी कोरोना के लिए स्थानीय अस्पताल में कोरोना जांच करवाने हेतु प्रेरित करेंगे |
अजमेर जिला इकाई द्वारा एक कैंपेन टीम बनाई गयी है जिस के टीम लीडर अजमेर जिला महासचिव चन्दर बालानी हैं अन्य टीम मेंबर जो विभिन्न विधान सभाओं में इस कार्यक्रम के क्रियान्वन की ज़िम्मेदारी लेंगे उन के नाम हैं – राधावल्लभ माहेश्वरी , आफाक अली , देवांशु भट्टाचार्य, हेमेंद्र मिश्रा व् तारिक़ सुहैल |
दिनांक 20 -8 -20 को अजमेर उत्तर विधानसभा के वार्ड नंबर दस में अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गयी |
दो घंटे चले इस अभियान में लोगों की जांच के साथ साथ उन्हें कोविड नियमों की जानकारी भी दी गयी , समझाइश की गयी कि सभी नागरिकों को संवेदनशील हो कर क्वारेनटाइन काल में कोरोना संक्रमित मरीज़ से दूरी बनाते हुए उन के सहायता करनी चाहिए व् समयावधि पूरी होने पर उन के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए , साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने के पश्चात मरीज़ को प्लाज्मा डोनेट करने को भी प्रेरित किया गया |
अजमेर का पहला ऑक्सीजन जांच केंद्र विलायत पैलेस , सूरतराम का चौक , लाखन कोठरी , वार्ड नंबर दस में खोला गया |
अजमेर के प्रथम ऑक्सीमित्र आफाक हुसैन हैं व् उन के साथ प्रथम कोरोना वारियर दस सदस्यीय टीम की भी घोषणा की गयी जो कि वार्ड 8 ,10 ,11 व् 12 में इस अभियान को संभालेंगे | | सलीम पठान , तौहीद शेख , शान मोहम्मद , असलम खान , गुल मोहम्मद , अब्दुल अज़ीज़ , फरमान सिद्दीकी , हसीबुद्दीन , शानू , शाहिद आदि प्रथम वारियर टीम के सदस्य हैं |
आज दिनांक 21 -8 -20 को कैंपेन के दूसरे चरण में सुबह वार्ड 8 , वार्ड 10 , वार्ड 54 , केंद्रीय बस स्टैंड व् नसीराबाद में ऑक्सीजन जांच अभियान की शुरुआत हुई |
वार्ड 54 के ऑक्सीमित्र डेनिस हैं व् उन की वारियर टीम में एल्विन , सीमा , एम्लीन , राहुल सैमसन व् मुकेश रावत आदि सदस्य हैं |
नसीराबाद के ऑक्सीमित्र एडवोकेट तारिक़ सुहैल के साथ अंकित डेनियल , अजय मेहरा , योगेश मेहरा , नेमीचंद मेहरा व् कुशल कुमावत इस अभियान की बागडोर संभालेंगे |

मीना त्यागी
जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर , राजस्थान

error: Content is protected !!