खारी नदी बचाओ अभियान हुवा शुरू

केकडी 23 अगस्त।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कादेडा में ग्रामवासियों ने खारी नदी बचाओ अभियान के तहत अवैध बजरी खनन के विरोध में आंदोलन की शुरुआत की तथा बजरी से भरे ट्रैक्टर की ट्रोलीयो को मौके पर खाली करवाया। और बांसेडा गांव के रास्ते को दोनों ओर से jcb से 10 फीट गहरे खड़े करवाऐ । क्यों कि ट्रैक्टरो ने रास्ता पुरी तरह से खराब कर दिया। जिसके कारण खेतों में जाने वाले किसान पुरी तरह से घुटनों तक पानी में व किचड में चलने को मजबुर है।

error: Content is protected !!