अजमेर 23 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा महाराजा दाहरसेन के 1351वीं जयंती पूर्व संध्या पर 24 अगस्त को राष्ट्रीय आॅनलाइन वेबिनार विषय सिन्ध के स्वर्णिम अध्याय 25 अगस्त को जयंती के अवसर पर दाहरसेन स्मारक पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए जायेगें।
समिति की ओर से जयंती की पूर्व संध्या पर 24 अगस्त सांय 5 बजे से आयोजित राष्ट्रीय आॅनलाइन वेबिनार में वक्ता महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन भीलवाडा, पूर्व सांसद श्री ओंकारसिंह लखावत अजमेर, वरिष्ठ साहित्यकार श्याम सुन्दर भट्ट उदयपुर व इण्डस वैली रिर्सच इंस्ट्टीयूट के निर्देशक रघुवीर सिंह सोढा जोधपुर सम्मिलित होगें। समिति की और से संचालन कवंल प्रकाश किशनानी करेगें। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव प्रसारित किया जाएगा।
25 अगस्त जयंती कार्यक्रम
25 अगस्त 1351वीं जयंती के उपलक्ष में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरीभाउ उपाध्याय नगर विस्तार, अजमेर पर सुबह 9 बजे से निरंतर हिंगलाज माता पूजन के साथ महाराजा दाहरसेन की मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।
उक्त आयोजन अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ म.द.स.विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
देशभर में होगें देशभक्ति आधारित कार्यक्रम
भारतीय सिन्धु सभा द्वारा महाराजा दाहरसेन के जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रम अलग अलग ईकाईयों द्वारा आयोजित किये जायेगें। सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया पूर्व संध्या पर दिल्ली प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय सेमीनार व अलग अलग शहरों में दीपदान के कार्यक्रम होगेें।
जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि जयपुर में आॅनलाइन रंगभरो प्रतियोगिता, भीलवाडा में दो वर्गों में देशभक्ति प्रतियोगिता के साथ अलग अलग ईकाईयों की ओर से देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
समन्वयक,
मो 9413135031