पर्युषण महापर्व श्रद्धालुओं द्वारा घरों में ही मनाया

दस लक्षण पर्यूषण जी महापर्व के प्रथम दिन आज कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए संपूर्ण जैन समाज के श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भगवान के सामने बैठकर पूजा अर्चना की। युवा नेता कमल गंगवाल ने बताया कि अब तक के मानव जीवन के इतिहास में पहली बार पर्युषण महापर्व श्रद्धालुओं द्वारा घरों में ही मनाया जा रहा है कोरोना वायरस के चलते हैं उन्होंने बताया कि आज दस लक्षण जी पर्व पर्युषण के आज प्रथम दिन पर सभी जैन समाज के श्रद्धालुओं ने उत्तम क्षमा धर्म की पूजा की क्योंकि सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप अभी मंदिर जी नसिया जी आदि धार्मिक क्षेत्रों में कोरोना काल के चलते पूजा की अनुमति नहीं मिली है ऐसे में सभी धर्मावलंबी अपने अपने घरों में भगवान के मंदिर के समक्ष बैठ जा पूजा पाठ ,तपस्या, अराधना कर धर्म लाभ लिया। मोहिनी विला में हुई पूजा के अवसर पर श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल, सुनील गंगवाल,सरला गंगवाल, रूबी जैन , सीए सुरभी जैन, देव र्श जैन,एशना जैन,भविक जैन आदि ने पुण्य का संचय किया।
कमल गंगवाल

error: Content is protected !!