प्रथम बार अजमेर मैं सोनालिका 90 हॉर्स पावर का ट्रेक्टर दिया गया

आज पहाड़िया मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स परबतपुरा बायपास सोनालिका के अधिकृत डीलर द्वारा सोनालिका वर्ल्डट्रैक 90 ट्रेक्टर जो कि 90 होर्स पावर श्रेणी मैं बना हुआ है डिलीवरी हुआ जो कि सुरेन्द्रजी कलवार नांदसि भिनाय को दिया गया ये ट्रैक्टर एग्रीकल्चर कार्य के अतिरिक्त वाणिज्यिक उपयोग मैं भी लिया जा सकता है ।ये 90 हार्स पावर क्षमता का ट्रेक्टर अजमेर राजस्थान मैं प्रथम बार पहड़िया मोटर्स के द्वारा डिलीवरी किया गया है ।ये ट्रैक्टर पूर्णतया स्वदेशी है तथा इंटरनॅशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड होशियारपुर द्वारा सोनालिका ब्रांड नाम से निर्मित है ।कंपनी द्वारा सोनालिका के विभिन्न उत्पाद 100 से अधिक देशों मैं निर्यात किया जाता है। अजमेर के अधिकृत विक्रेता श्री प्रीतम पहाड़िया ने इस अवसर पर कहा कि सोनालिका कंपनी ट्रैक्टर के उत्पादों के सर्विस व सेल्स मैं करीब 8 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे है

error: Content is protected !!