संयुक्त सेन समाज शोर कार संस्थान उत्तर अजमेर के अध्यक्ष संजय चौहान की अध्यक्षता मे पुष्कर गो आदि गौशाला सिंह भूमि जनाना अस्पताल लोहागल रोड परिसर मे वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया गया
इस इस कार्यक्रम में शौर्य कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा नीम पीपल करंट गुलमोहर बरगद शीशम आदि के वर्क्षो का रोपण किया गया
इस कार्यक्रम में covid 19 के दिशा निर्देशों का भी पालन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया
कार्यक्रम के संयोजक हीरालाल ने बताया पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया
सचिव हरी सेन कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सेन पीपरोली संरक्षक नाथूलाल रंगीला ने गोशाला कमेटी को धन्यवाद दिया
इस अवसर पर मारवाड़ी धड़ा अध्यक्ष त्रिलोक चंद चौहान सेन समाज के हेमन्त कुमार सेन पूर्व अध्यक्ष गणेश फूलरनिवाल सचिव ग्रामीण अध्यक्ष राधामोहन जी उप महापौर संपत सांखला रामस्वरूप सेन कल्याणपुरा राष्ट्रीय नाई महासभा जिलाध्यक्ष राम अवतार सैन दक्षिण शौर्य कार्य अध्यक्ष सतीश शेरा पूर्व पार्षद राम सिंह संरक्षक मांगीलाल वीरा भागचंद जी रामराज मर्दवाल पवन सेन बंसी सेन रितेश चौहान दीपक सेन सुरेश जैन विकास जैन श्याम सेन सज्जन सेन सीताराम सेन संजीव सेन बंसी जी सेन विक्रमजीत सेन दशरथ जी सेन महेश सेन शिवदयाल सैन अनिल सैन सुरेंद्र सैन रोहित तंबोली रोहित सेन रविंद्र सेन संजय सेन भजन जी सेन
और समाज के गणमान्य समाज सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और सेवाएं दी