आज दिनांक 07.09.2020 – अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस निर्वतमान अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं पूर्व प्रदेष अध्यक्ष एवं टोंक के विधायक माननीय सचिन पायलट का 43 वां जन्मदिन रात्रिडांग में पानी की टंकी के पास वृक्षारोपण कर मनाया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि आज कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जी के जन्मदिवस के अवसर पर 11 वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल का जिम्मा लेकर सचिन पायलट को जन्मदिवस की शुभकामनाएॅं प्रेषित की व उनके दीर्घआयु की कामना करी।
इस अवसर पर अजमेर शहर महिला कांग्रेस कमेटी निर्वतमान अध्यक्ष सबा खान, अरुणा कछावा, दीपक, वाणी, शहनाज आलम, षिफा खान, रजंनी काहर सहित निर्वतमान महिला पदाधिकारी मौजूद रही।