संदीप चौहान अजमेर मंडल के नये अपर मंडल रेल प्रबंधक

श्री संदीप चौहान ने अजमेर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन्स) का कार्यभार संभाल लिया है। श्री संदीप चौहान ने निवर्तमान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल से अपर मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया|
अपर मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर मंडल का कार्य ग्रहण करने से पूर्व श्री संदीप चौहान जयपुर में मुख्य संकेत व दूर संचार इंजिनियर/योजना जयपुर के पद पर कार्यरत थे। भारतीय रेलवे की संकेत व दूर संचार इंजीनियरिंग सेवा के वर्ष 2000 बेच के अधिकारी श्री संदीप चौहान ने अपने सेवाकाल के दौरान नार्थ फ्रंटियर रेलवे सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल तथा मुख्यालय सहित रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट, मंडलों तथा सतर्कता व निर्माण संगठनों में संकेत व दूर संचार इंजिनियर, वरिष्ठ मंडल संकेत व दूर संचार इंजिनियर, उपमुख्य संकेत व दूर संचार इंजिनियर, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी व मुख्य संकेत व दूर संचार इंजिनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!