संगठन व राजनीतिक नियुक्तियों में जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने आज अशोक उद्यान के पास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी राजस्थान श्री अजय माकन व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत किया। एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा को एक मांग पत्र दिया जिसमें कांग्रेस संगठन में 30 से 35 साल पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता जिन्होंने संगठन के लिए रात-दिन एक करके काम किया उन्हें एवं बूथ और वार्ड लेवल के कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में होने वाली राजनीतिक व संगठन के नियुक्तियों में प्राथमिकता देने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने पत्र में कहा कि। संगठन में ऐसे दर्जनों जमीनी कार्यकर्ता हैं जो रात दिन संगठन हित में काम करते हैं उन्हें। संगठन में वह राजनीतिक नियुक्तियों में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। जिससे संगठन और मजबूत हो और जनता में अच्छा मैसेज जाए।

error: Content is protected !!